Dream Girl 2 OTT Release: आयुष्मान खुराना की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. कई बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग के बावजूद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी, जिसके बाद फैंस को फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने का बेसब्री से इंतजार था. अब फैंस का यह इंतजार खत्म होने का वक्त आ गया है.
‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है जिसके मुताबिक फिल्म 20 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आपके सभी सपने सच होने जा रहे हैं क्योंकि ये ड्रीम गर्ल आ रही है दोगुना जादू और मनोरंजन के साथ! कल नेटफ्लिक्स पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ देखें!
क्या है ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कहानी?
‘ड्रीम गर्ल 2’ की स्टारकास्ट
‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी हैं. इसके अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स ने भी अहम किरदार निभाया है.






