कैलिफोर्निया सड़क हादसे ने बढ़ाई अमेरिका में रह रहे सिख ट्रक ड्राइवरों की टेंशन, फिर भड़क सकता

कैलिफोर्निया सड़क हादसे ने बढ़ाई अमेरिका में रह रहे सिख ट्रक ड्राइवरों की टेंशन, फिर भड़क सकता



अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ट्रक दुर्घटना के मामले में भारतीय मूल के ड्राइवर जशनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं चार अन्य घायल हो गए. टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पंजाबी सिख ड्राइवर अमेरिका में प्रतिबंधित पदार्थ के नशे में था. इस हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैलिफोर्निया दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार  जशनप्रीत सिंह एक बड़े ट्रक को तेज रफ्तार में चला रहा था और उसने सैन बर्नार्डिनो काउंटी के आई-10 फ्रीवे पर धीरे चल रहे वाहनों में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई गाड़ी जलकर खाक हो गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि जशनप्रीत एक अवैध अप्रवासी है और उसे मार्च 2022 में जो बाइडेन प्रशासन की ओर से कैलिफोर्निया सीमा पर पकड़ा गया और रिहा कर दिया गया.

अमेरिका में ट्रक चलाने के नियमों की फिर शुरू हुई जांच

इस मामले ने अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन और अमेरिका में ट्रक चलाने के नियमों की फिर से जांच शुरू कर दी है. परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि राज्यों को इस साल चेतावनी दी गई थी कि वे ट्रंप प्रशासन की अंग्रेजी भाषा संबंधी नियमों को पूरा करें.

उन्होंने कहा, कैलिफोर्निया देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो यह सुनिश्चित करने से इनकार करता है कि बड़े ट्रक चालक हमारे सड़क संकेतों को पढ़ सकें और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संवाद कर सकें. यह एक बुनियादी सुरक्षा मुद्दा है, जो अमेरिकी परिवारों को प्रभावित करता है.”

अगस्त में सिख विरोधी बयानबाजी शुरू हुई

यह घटना फ्लोरिडा में कुछ दिन पहले हुए सड़क दुर्घटना के कुछ दिन बाद हुई है. एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “12 अगस्त को ट्रक चालक हरजिंदर सिंह जो भारतीय मूल का सिख है उसने फ्लोरिडा टर्नपाइक पर यू-टर्न लिया, जिससे एक दुर्घटना हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.” रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना के बाद कैलिफोर्निया के सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वहां सिख विरोधी बयानबाजी बढ़ गई है.

अमेरिका में रह रहे सिख ट्रक ड्राइवरों की बढ़ी टेंशन

इस हादसे के बाद अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय के ड्राइवरों के खिलाफ ऑनलाइन विरोध काफी बढ़ गया था. रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया में रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर ने कहा, इस दुर्घटना का ऑनलाइन काफा नकारात्मक प्रभाव पड़ा. लोग कह रहे हैं कि सड़कों से तौलिया वाले लोगों को हटाओ. अप्रवासियों को सड़कों से हटाकर हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाओ.” उन्होंने आगे कहा कि यह गलती ड्राइवर की थी पूरे समुदाय की नहीं.

कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में गिलसन ट्रकिंग के सीईओ हरसिमरन सिंह ने भी कहा कि जिस तरह से मामले को संभाला गया, उससे मेरे समुदाय के बहुत से लोग इस देश में अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, “यह एक त्रासदी है. यह एक दुर्घटना थी और हर पंजाबी, हर सिख पीड़ित परिवार के लिए दुखी है.”

ये भी पढ़ें : ट्रंप के शांति समझौते में नेतन्याहू ने लगाया पलीता! इजरायल के वेस्ट बैंक पर कब्जे से भड़का अमेरिका, दे डाली वॉर्निंग



Source link