क्या इस्लामाबाद के एसपी थे भारत के जासूस? रहस्यमयी हालात में मौत के बाद लगे आरोप

क्या इस्लामाबाद के एसपी थे भारत के जासूस? रहस्यमयी हालात में मौत के बाद लगे आरोप


Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

इस्लामाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अदील अकबर की रहस्यमयी मौत ने पाकिस्तान में सनसनी फैला दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई, लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि किसी ने उन्हें गोली मारी हो. इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार अदील अकबर जब कॉन्सिट्यूशन एवेन्यू से ऑफिस जा रहे थे उसी समय गाड़ी के भीतर गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

मौत की जांच को लेकर उच्चस्तरीय टीम का गठन

इस घटना ने पाकिस्तान के पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि एसपी अकबर एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी थे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने सुसाइड के एंगल की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है. इस घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सरकारी गनमैन से बंदूक ली और खुद को सिर में गोली मार ली.

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक की देखरेख में एक उच्चस्तरीय जांच दल का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट अनुसार, एसपी अदील ने अपनी गाड़ी के अंदर खुद को गोली मार ली. जांच समिति में डीआईजी मुख्यालय, डीआईजी इस्लामाबाद और डीआईजी सुरक्षा शामिल हैं.

बलूचिस्तान से इस्लामाबाद ट्रांसफर हुआ था

आईजी इस्लामाबाद के अनुसार एसपी अदील अकबर ने अपनी गाड़ी के अंदर खुद को गोली मार ली. उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज में कोई बाहरी हमला नहीं दिख रहा है. ऐसा लगता है कि सब कुछ गाड़ी के अंदर ही हुआ है.” अदील अकबर का हाल ही में बलूचिस्तान से इस्लामाबाद तबादला हुआ था. उनके सहकर्मियों, घटना के समय मौजूद ड्राइवर और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. 

सोशल मीडिया पर भारतीय जासूस होने का दावा

अदील अकबर की मौत के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि वह एक भारतीय जासूस था और उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नई दिल्ली की मदद की थी. हालांकि इन आरोपों को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “इस्लामाबाद पुलिस के एसपी सिटी अदील अकबर भारत के एजेंट थे. उन्होंने आज खुद को गोली मार ली. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी जानकारी बहुत मददगार साबित हुई. शुक्रिया अदील भाई, आपने बहुत मदद की.”

एक अन्यू यूजर ने दावा किया कि अकबर पर पाकिस्तानी सेना और सरकार की ओर से फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का दबाव डाला गया था.

पाकिस्तान सरकार पर लग रहे गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर दूसरे यूजर ने लिखा, “इस्लामाबाद पुलिस के एसपी अदील अकबर ने खुद को गोली मार ली. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन पर पाकिस्तानी सेना और सरकार की ओर से फिलिस्तीन समर्थक टीएलपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ झूठे मामले गढ़ने का दबाव बनाया जा रहा था. क्या पाकिस्तान अब इजरायल का सहयोगी है?”





Source link