क्या हैं रोहित शर्मा के बच्चों के नाम? जान लें इन नामों के मतलब

क्या हैं रोहित शर्मा के बच्चों के नाम? जान लें इन नामों के मतलब


गौर करने वाली बात यह है कि नाम के मतलब जिंदगी का सबक सिखाते हैं. अहान हमें जागने की सीख देता है तो समायरा साथ निभाने का.

रोहित और रितिका ने यह नाम सोशल मीडिया पर बेहद क्यूट तरीके से शेयर किया था. रितिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रिसमस थीम वाली तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें परिवार के चारों सदस्यों की कार्टून डॉल्स बनी थीं. एक पर लिखा 'रो' (रोहित), दूसरी पर 'रिट्स' (रितिका), तीसरी पर 'सैमी' (समायरा) और चौथी पर सीधे 'अहान' लिखा था.

रोहित और रितिका ने यह नाम सोशल मीडिया पर बेहद क्यूट तरीके से शेयर किया था. रितिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रिसमस थीम वाली तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें परिवार के चारों सदस्यों की कार्टून डॉल्स बनी थीं. एक पर लिखा ‘रो’ (रोहित), दूसरी पर ‘रिट्स’ (रितिका), तीसरी पर ‘सैमी’ (समायरा) और चौथी पर सीधे ‘अहान’ लिखा था.

इसके अलावा अहान का मतलब 'जागरूकता' भी है. संस्कृत में 'अह' शब्द से निकला यह नाम भगवान विष्णु से भी जुड़ा माना जाता है, जो रक्षा और नई जिंदगी का प्रतीक है.

इसके अलावा अहान का मतलब ‘जागरूकता’ भी है. संस्कृत में ‘अह’ शब्द से निकला यह नाम भगवान विष्णु से भी जुड़ा माना जाता है, जो रक्षा और नई जिंदगी का प्रतीक है.

अब बात करते हैं रोहित शर्मा की बेटी समायरा की. 30 दिसंबर 2018 को पैदा हुईं समायरा शर्मा को घरवाले सैमी बुलाते हैं. यह नाम अरबी मूल का है और इसका मतलब 'जादुई लड़की', 'सहायक' या 'साथ देने वाली' होता है. रितिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'समायरा का नाम चुनते वक्त उन्होंने सोचा कि यह नाम उनकी बेटी को हमेशा मजबूत बनाए.

अब बात करते हैं रोहित शर्मा की बेटी समायरा की. 30 दिसंबर 2018 को पैदा हुईं समायरा शर्मा को घरवाले सैमी बुलाते हैं. यह नाम अरबी मूल का है और इसका मतलब ‘जादुई लड़की’, ‘सहायक’ या ‘साथ देने वाली’ होता है. रितिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘समायरा का नाम चुनते वक्त उन्होंने सोचा कि यह नाम उनकी बेटी को हमेशा मजबूत बनाए.

रोहित और रितिका की लव स्टोरी भी कम रोमांटिक नहीं है. 2008 में रीबॉक के एक ऐड शूट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. उस वक्त रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर थीं और विराट कोहली को भी मैनेज कर चुकी थीं. इसके अलावा युवराज सिंह रितिका के राखी भाई हैं तो उन्होंने रोहित को मजाक में चेतावनी दी थी कि भाई, रितिका को देखना भी मत.

रोहित और रितिका की लव स्टोरी भी कम रोमांटिक नहीं है. 2008 में रीबॉक के एक ऐड शूट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. उस वक्त रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर थीं और विराट कोहली को भी मैनेज कर चुकी थीं. इसके अलावा युवराज सिंह रितिका के राखी भाई हैं तो उन्होंने रोहित को मजाक में चेतावनी दी थी कि भाई, रितिका को देखना भी मत.

धीरे-धीरे दोनों की मुहब्बत परवान चढ़ी और 13 दिसंबर 2015 को मुंबई में धूमधाम से उनकी शादी हो गई. रोहित कहते हैं कि रितिका मेरी बैलेंस शीट हैं. इसके अलावा परिवार के लिए वह हमेशा वक्त निकालते हैं. अहान के जन्म के वक्त रोहित ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस किया, ताकि घर पर रह सकें.

धीरे-धीरे दोनों की मुहब्बत परवान चढ़ी और 13 दिसंबर 2015 को मुंबई में धूमधाम से उनकी शादी हो गई. रोहित कहते हैं कि रितिका मेरी बैलेंस शीट हैं. इसके अलावा परिवार के लिए वह हमेशा वक्त निकालते हैं. अहान के जन्म के वक्त रोहित ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस किया, ताकि घर पर रह सकें.

Published at : 03 Oct 2025 11:05 AM (IST)



Source link