पाकिस्तानी सेना पर किस तरह से उसके पाले हुए आतंकी अब हावी हो रहे हैं और सैनिकों को मारकर, सेना के हथियार छीन रहे हैं, गाड़िया छीन रहे हैं, सेना के जनरलों को खुद लड़ने की धमकी दे रहे हैं, उसकी एक तस्वीर गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को फिर सामने आई, जब आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान ने खैबर पख्तूनख्वाह के कुर्रम इलाके के ‘जोगी मिलिट्री फोर्ट’ के सैन्य अड्डे पर किए गए 7 अक्टूबर के हमले की वीडियो फुटेज अपने चैनल ‘उमर मीडिया’ पर सार्वजनिक की.
कुल 12 मिनट की सार्वजनिक की गई वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे पाकिस्तानी सेना के सैन्य ठिकाने ‘जोगी मिलिट्री फोर्ट’ के पास तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) का कमांडर मौलवी अहमद काजिम अपने आतंकी साथियो के साथ सेना के अड्डे पर हमला कर रहा है. इस पर पाकिस्तानी सरकार ने अभी 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इनाम रखा है.
TTP ने 22 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का किया दावा
वीडियो में दिखाया गया कि पहले TTP का फिदायिन हमलावर सेना के ठिकाने जोगी मिलिट्री फोर्ट के पास जाकर खुद को उड़ाने की कोशिश करता है. इसके बाद मौलवी अहमद काजिम और उसके बाकी साथी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर देते हैं. दोनों तरफ से घंटों तक गोलीबारी होती है. पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी थी कि हमले में उसके 11 सैनिक मारे गए थे, लेकिन TTP ने दावा किया कि उसके हमले में 22 सैनिक मारे गए थे.
साथ ही वीडियो में टीटीपी ने पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर मौजूद सैनिकों को मारने के बाद उसके हथियार को भी लूटने की तस्वीर सार्वजनिक की और दिखाया कि कैसे जोगी मिलिट्री फोर्ट पर हमला करके तहरीक ए तालिबान ने सेना के 13 AK-47, एक LMG और एक रॉकेट का कब्जे में लिया.
TTP की कमांडिंग अफसर को खुली चुनौती
साथ ही वीडियो में 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के इनामी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के कमांडर मौलवी अहमद काजिम ने पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को भी कब्जे में लेने का दावा किया और कोहाट स्थित 9 इंफैंट्री डिवाइजन के जनरल रैंक के कमांडिंग अफसर को धमकी दी.
TTP ने कहा कि पाकिस्तानी कमांडर तहरीक ए तालिबान के सामने अपने सैनिकों को लड़ने के लिए भेजना छोड़ दें और अगर हिम्मत है तो TTP का कमांडर मौलवी अहमद काजिम जल्द ही कोहाट पर हमला करेगा, वहां खुद आकार उसके और उसके साथियों से लड़ें.
ये भी पढ़ें:- ‘लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान किया’, नारायण गुरु के योगदान की राष्ट्रपति मुर्मू ने की सराहना





