तुर्किए के पश्चिमी प्रांत मुगला के तट पर शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को बड़ा हादसा हो गया है. मुगला के समुद्री तट पर प्रवासियों को लेकर जा रही एक रबर की नाव पानी में डूब गई. इस घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय गवर्नर कार्यालय ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि दुर्घटना में संभावित रूप से बचे हुए लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है.
मुगला के गवर्नर कार्यालय ने इस दुर्घटना को लेकर शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक, एक अफगान नागरिक ने रात करीब 1 बजे अधिकारियों की घटना की सूचना दी, जो इस हादसे में जिंदा बच गया और तैरकर किनारे तक पहुंचा गया था. अफगानिस्तानी मूल के नागरिक ने स्थानीय आपातकालीन सेवा के अधिकारियों से कहा कि रबर नाव में कुल 18 लोग सवार थे, लेकिन कुछ ही देर बाद नाव में पानी भर गया और वह डूब गई.
लापता प्रवासियों की तलाश के लिए किए गए इंतजाम
राहत और बचाव अभियान के दौरान आपातकालीन सेवाओं ने दूसरे शख्स को भी ढूंढ निकाला, जो किसी तरह से बोडरम के पास सेलेबी आइलैंड तक पहुंच गया था. इसके अलावा, समुद्र से 14 प्रवासियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.
मुगला के गवर्नर कार्यालय ने कहा, ‘दुर्घटना में लापता हुए प्रवासियों की तलाश के लिए तट रक्षक बलों के चार नाव, एक विशेष गोताखोर टीम और एक हेलीकॉप्टर के साथ खोज और बयान अभियान जारी है.’
यूरोप पहुंचने की कोशिश में एजियन सागर के अवैध प्रवासी करते हैं सफर
दरअसल, एजियन सागर (Aegean Sea) उत्तर अफ्रीका और मध्य पूर्व से यूरोप पहुंचने की कोशिश करने वाले हजारों प्रवासियों के लिए एक आम रास्ता है, जो विशेष रूप से तुर्किए से होकर गुजरता है और तुर्किए में सीरिया, इराक और अफगानिस्तान से आए लाखों शरणार्थी रह रहे हैं.
तुर्किए के माइग्रेशन मैनेजमेंट के निदेशालय के मुताबिक, देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या साल 2019 में करीब 4.55 लाख तक पहुंच गई थी, जिसमें ज्यादातर लोग अफगानिस्तानी और सीरियाई मूल के नागरिक थे. वहीं, इस साल 16 अक्टूबर, 2025 तक तुर्किए में 1,22,000 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को पकड़ा जा चुका है.
यह भी पढे़ंः आंध्र प्रदेश बस हादसा: नींद में ही मौत के आगोश में समा गए यात्री, शवों की पहचान करना भी मुश्किल





