मलाइका अरोड़ा ने अपने 50वें जन्मदिन को बेहद शानदार और यादगार अंदाज़ में मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेटे, बहन और मां के साथ जमकर सेलिब्रेशन किया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इनसाइड तस्वीरों में उनका हर लुक और हर पल ग्लैमर, प्यार और खुशियों से भरा नजर आया. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “मेरा दिल भर आया है. आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं और मेरे 50वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए धन्यवाद…”.

इस तस्वीर में मलाइका बेहद स्टाइलिश शिमरी गाउन में नजर आईं. इस बॉडी-हगिंग ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे और डार्क रेड नेकपीस से अपने लुक में एलीगेंस जोड़ा. यह लुक उनके क्लास और कॉन्फिडेंस दोनों को खूबसूरती से दिखा रहा है.

इस लुक में वो येलो हॉल्टर नेक ड्रेस में दिखाई दीं, हाथों में रेड बैलून लिए मुस्कुराती मलाइका की ये तस्वीर बेहद पॉजिटिव वाइब दे रही थी. इस फोटो से झलकता है कि मलाइका हर पल को सेलिब्रेट करना जानती हैं.

इस तस्वीर में उन्होंने बेबी पिंक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद फ्रेश और ग्रेसफुल लग रही थीं. इस ड्रेस के साथ उनका एक्सप्रेशन और एनर्जी ने साफ दिखाया कि वो अपने इस खास दिन को पूरी तरह एंजॉय कर रही थीं.

इसके बाद उनकी मां जॉयस अरोड़ा और बहन अमृता अरोड़ा के साथ ली गई तस्वीरें सामने आईं. तीनों का साथ देखने लायक था. उन्होंने इस मौके पर परिवार के साथ कुछ इमोशनल और प्यारे पल बिताए.

बर्थडे सेलिब्रेशन का सबसे अट्रैक्टिव पल था उनका 3-टियर बर्थडे केक. ब्लू कलर का यह ट्रॉपिकल थीम वाला केक बेहद खूबसूरत था, जिस पर “माल्ले” लिखा हुआ था. अमृता और अरहान के साथ मलाइका ने केक काटा और सभी दोस्तों ने उन्हें चीयर्स करते हुए ढेर सारा प्यार दिया. इस दौरान माहौल में हंसी, शैंपेन और मस्ती का रंग छा गया.

पार्टी की रात का रेड थीम डेकोर हर किसी का ध्यान खींच रहा था. लाल लाईट्स और ग्लिटरी आउटफिट्स के बीच मलाइका का ग्लैमरस लुक पूरी पार्टी की शान था. वो दोस्तों के साथ डांस करती और मुस्कुराती दिखीं. उनके चेहरे से यह साफ था कि वो अपने 50वें साल को कितनी खूबसूरती से एंजॉय कर रही हैं.

इस तस्वीर में मलाइका का पोल्का डॉट आउटफिट वाकई शोस्टॉपर लुक था. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का प्रिंट वाले स्ट्रक्चर्ड गाउन को बेहद ग्रेस के साथ कैरी किया. इस ड्रेस का यूनिक बबल स्टाइल हेमलाइन और कॉर्सेट फिट टॉप इसे रेट्रो और मॉडर्न दोनों टच दे रहा था. उन्होंने इस लुक को मिनिमल मेकअप, टाइट बन हेयरस्टाइल और बोल्ड रेड नेकपीस के साथ बैलेंस किया, जिससे पूरा आउटफिट और भी एलीगेंट लग रहा था.

मलाइका ने अपने पोस्ट में अपने दोस्तों और परिवार को दिल से धन्यवाद दिया. मलाइका ने एक बार फिर साबित किया कि ऐज सिर्फ एक नंबर है ग्रेस और ग्लैमर कभी कम नहीं होते.
Published at : 27 Oct 2025 12:07 PM (IST)






