Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क इन दिनों नेटफ्लिक्स से चिढ़े हुए हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कराने तक की बात कह दी है. मस्क ने बुधवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, अपने बच्चों की सेहत के लिए नेटफ्लिक्स को कैंसिल कर दें.
उनका यह जवाब एक पोस्ट के लिए था, जिसमें नेटफ्लिक्स पर ‘ट्रांसजेंडर जागरूकता एजेंडा’ चलाने का आरोप लगाया गया था.यह विवाद नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड सीरीज ‘डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ के निर्माता हमीश स्टील से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कंजर्वेटिव कार्यकर्ता चार्ली किर्क पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘नाजी’ कहा था. इसके बाद हमीश स्टील पर चार्ली की मौत का मजाक बनाने के आरोप लगने लगे.
क्यों नेटफ्लिक्स पर भड़के ट्रंप?
‘डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ में ‘बार्नी’ के नाम से एक ट्रांसजेंडर लड़का है. बताया जा रहा है कि इसके जरिए छोटे-छोटे बच्चों पर ‘प्रो ट्रांसजेंडर’ विचार थोपा जा रहा है. ट्रंप का मानना है कि यह सही नहीं है. इस शो को नेटफ्लिक्स ने साल 2023 में दो सीजन के बाद बंद कर दिया था. मस्क इसलिए नेटफ्लिक्स से चिढ़े हुए हैं क्योंकि एक तो इसने चार्ली किर्क की हत्या का कथित रूप से जश्न मनाने वाले कर्मचारी हैमिश स्टील की नियुक्ति की है और अपने प्लेटफॉर्म पर ‘वेक एजेंडा’ थोपने तथा ‘गोरे लोगों से भेदभाव’ करने जैसे शोज दिखा रही है.
बतौर मस्क यह बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं है. ऊर्जा विभाग के पूर्व परमाणु वैज्ञानिक मैट वैन स्वोल ने भी अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल करते हुए लिखा है, ”अगर कोई कंपनी चार्ली किर्क की हत्या का जश्न मनाने वाले व्यक्ति को काम पर रखती है और बच्चों पर प्रो-ट्रांस कंटेंट थोपती है, तो मैं उसे पैसा नहीं दूंगा.” मस्क ने इस पर जवाब देते हुए लिखा था, ”मैं भी.”
Cancel Netflix https://t.co/K0ZLCbWHHo
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2025
कौन थे चार्ली किर्क?
डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले चार्ली किर्क अमेरिका के जाने-माने कंजरवेटिव एक्टिविस्ट थे. उन्होंने साल 2012 में महज 18 साल की उम्र में Turning Point USA (TPUSA) नाम के संगठन की शुरुआत की थी. किर्क की विचारधारा ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की विचारधाराओं से काफी मिलती-जुलती थी. वह अक्सर अप्रवासियों और ट्रांसजेंडर्स पर अपनी टिप्पणियों के चलते विवादों से घिरे रहे.
बीते 11 सितंबर को अमेरिका के यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज फेस्टके दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 31 साल के चार्ली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें:
IPO लाने से पहले कानूनी पचड़े में फंसी कंपनी, आज से खुल रहा है इश्यू; जानें क्या है मामला? happening