‘सरफराज खान को सरनेम की वजह से नहीं मिली टीम में जगह’, कांग्रेस-ओवैसी ने उठाए सवाल तो यह क्रिके

‘सरफराज खान को सरनेम की वजह से नहीं मिली टीम में जगह’, कांग्रेस-ओवैसी ने उठाए सवाल तो यह क्रिके



भारतीय घरेलू क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले मैचों जगह नहीं मिली, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इसे लेकर बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की टीम में सरफराज खान का प्रदर्शन अच्छा रहा था, इसके बावजूद उनके ड्रॉप करने पर फैंस हैरान हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने गौतम गंभीर पर लगाया आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाते हुए सरफराज खान के चयन न होने पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, “क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया…बस पूछ रही हूं. हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं?”

धर्म कार्ड खेलना सही नहींं: अतुल वासन

कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने उनके सवाल को बेतुका बताया. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अतुल वासन ने कहा कि धर्म कार्ड खेलना सही नहीं है. उन्होंने कहा, “सरफराज खान को वो मौके नहीं दिए गए, जिसके वह हकदार हैं, लेकिन कांग्रेस के आरोप बेतुके हैं. भारतीय क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ.”

ओवैसी ने भी बीसीसीआई से पूछे सवाल

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी क्यों नहीं चुना गया? सरफराज खान ने पिछली बार भारत ए के लिए कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. पिछले कुछ दिनों में सरफराज खान ने अपनी फिटनेस और फॉर्म के लिए खूब पसीना बहाया. उन्होंने करीब 17 किलो वजन घटाया है और अपनी बल्लेबाजी को और निखारा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी सीरीज

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मंगलवार (21 अक्तूबर 2025) को भारत ए टीम का ऐलान किया गया. दोनों मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे. इस सीरीज के साथ ऋषभ पंत की वापसी हो रही है. उन्हें भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है.

सरफराज ने आखिरी बार भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था. इस दौरान बेंगलुरु में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहल शतक (150) भी जड़ा था. इसके बाद से वह भारतीय टीम की ओर से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं.

ये भी पढ़ें : बिहार और महाराष्ट्र के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी विपक्षी गठबंधन में दरार! कांग्रेस-NC आमने-सामने



Source link