2,3 या 4… रात को सोने से कितनी देर पहले कर लेना चाहिए डिनर, जानें क्या है सही तरीका? 

2,3 या 4… रात को सोने से कितनी देर पहले कर लेना चाहिए डिनर, जानें क्या है सही तरीका? 



रात का खाना हमारी हेल्थ के लिए सबसे जरूरी खाना माना जाता है. यह सिर्फ भूख मिटाने के लिए नहीं बल्कि हमारे पाचन तंत्र, ऊर्जा लेवल और बॉडी पार्ट्स की सेहत को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है. ऐसे में सही समय पर और संतुलित मात्रा में डिनर करना शरीर के लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार रात का खाना लेट खाने से भी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो सकती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दो, तीन या चार रात को सोने से कितनी देर पहले डिनर कर लेना चाहिए और इसका सही तरीका क्या होता है.

सोने से कितने दिन पहले कर लेना चाहिए डिनर?

एक्सपर्ट्स बताते है कि रात का खाना सही समय पर खाना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार डिनर हमेशा सोने से कम से कम 2 से 3 घंटे पहले कर लेना चाहिए. जैसे अगर आप रात में 10 बजे सोते हैं तो आपको 7 बजे तक डिनर कर लेना चाहिए. इसके अलावा देर रात खाना खाने से पाचन में भी दिक्कत आ सकती है.

डिनर देर से करने के नुकसान

लेट डिनर से वजन बढ़ने का खतरा रहता है क्योंकि सोने के तुरंत बाद खाना खाने से कैलोरी बर्न नहीं होती और शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है. कई रिसर्च में यह भी पाया गया है कि देर रात खाना खाने वाले लोगों में डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा ज्यादा होता है. इसके अलावा इसका असर नींद पर भी पड़ता है, देर रात खाना खाने से नींद दिक्कत आती है और अनिद्रा, बेचैनी जैसी समस्याएं भी हो सकती है.

सही समय पर डिनर करने के फायदे

– वजन रहता है कंट्रोल में- रात में सही समय पर डिनर करने से वजन कंट्रोल में रहता है.सोने से 3 घंटे पहले खाना खाने और खाने के बाद वॉक करना वजन कंट्रोल में रखने के लिए सबसे जरूरी होता है.
– अगले दिन रहते हैं एनर्जेटिक- जल्दी डिनर करने से सुबह हल्का और फ्रेश महसूस होता है. जिससे दिनभर एनर्जी बनी रहती है.
– पाचन तंत्र रहता है बेहतर- जल्दी डिनर करने और थोड़ी वॉक के बाद सोने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और पेट को राहत मिलती है.
– डाइट साइकिल की रहता है हेल्दी- सही समय पर खाना खाने से अगले दिन का डाइट साइकिल पर बेहतर रहता है और शरीर फ्रेश महसूस होता है.

ये भी पढ़ें-Sattu shake vs Protein powder: क्या प्रोटीन शेक से ज्यादा ताकतवर होता है सत्तू शेक, जानें इन दावों में कितनी हकीकत?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link