शास्त्रों के अनुसार किसी शुभ कार्य की शुरुआत मंत्रों के जाप से की जाए तो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक लाभ मिलता है. 1 जनवरी 2024 को सुबह उठते ही सबसे पहले ‘कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्’ इस मंत्र का जाप करें. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती है.






