ICICI Prudential Mutual Fund ने अपना नया Fund– ICICI Prudential Conglomerate Fund – Launch किया है, जो 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक NFO के रूप में खुला रहेगा। यह एक open-ended equity scheme है जो ऐसे Conglomerate में निवेश करेगी जिनकी कई listed companies विभिन्न sectors में कार्यरत हैं। fund की benchmark index है BSE Select Business Groups Index और इसे अनुभवी fund manager ललित कुमार संभालेंगे।इस scheme का उद्देश्य है निवेशकों को sector-specific risk से कुछ हद तक सुरक्षा देना और लंबी अवधि की growth के अवसरों को capture करना। fund में 12 महीने के भीतर redemption पर 1% exit load है, उसके बाद कोई load नहीं लगेगा। न्यूनतम निवेश केवल ₹1,000 रखा गया है।