सोने की गिरावट से Gold Loan Stocks पर असर! Muthoot–Manappuram में भारी दबाव, जानिए वजह| Paisa Live

सोने की गिरावट से Gold Loan Stocks पर असर! Muthoot–Manappuram में भारी दबाव, जानिए वजह| Paisa Live


सोने और चांदी की कीमतों में हालिया गिरावट का सीधा असर अब Gold Loan कंपनियों पर देखने को मिल रहा है। Muthoot Finance के शेयरों में करीब 3% और Manappuram Finance में लगभग 1.45% की गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर में बने All Time High से Muthoot लगभग 6% नीचे फिसला है, जबकि Manappuram में भी करीब 5% की गिरावट आई है। पिछले कुछ महीनों में जब सोने की कीमतों में तेज़ी आई थी, तब इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली थी। वजह साफ थी — Gold prices बढ़ने पर loan value और collateral की कीमत भी बढ़ती है, जिससे इन कंपनियों की revenue growth की उम्मीदें तेज़ हो जाती हैं। लेकिन अब bullion rally थमने और निवेशकों के risk-on sentiment लौटने के चलते Gold Loan stocks पर दबाव बढ़ गया है। इसके बावजूद, 2025 में अब तक Muthoot Finance लगभग 49% और Manappuram Finance करीब 50% की बढ़त दर्ज कर चुके हैं। इसी बीच, MCX पर सोने की कीमतें गुरुवार को 3% रिकवर होकर ₹1,24,233 प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई तक पहुंचीं।



Source link