Sensex 85,000 पर! Share Market चमका — Investors के लिए बड़ा हफ्ता | Paisa Live

Sensex 85,000 पर! Share Market चमका — Investors के लिए बड़ा हफ्ता | Paisa Live


Share Market के लिए यह हफ्ता शानदार साबित हुआ। लंबे समय बाद Sensex ने 82,000 का स्तर पार करते हुए 85,000 अंक का Record छू लिया, वहीं Nifty भी मजबूती दिखाते हुए 26,000 के स्तर तक पहुंचा। इस तेजी के पीछे मजबूत Q2 FY26 के Quarterly Results , IMF की Positive Projection जैसी अहम वजहें रहीं। अब अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में बाजार की नज़र कई दिग्गज Companies के परिणामों पर रहेगी — जिनमें Kotak Mahindra Bank, Indian Oil, TVS Motor, L&T, HPCL, ITC, Cipla, Dabur, Maruti और ACC शामिल हैं। इन Companies के नतीजे बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। इसी बीच, भारत-अमेरिका Trade Agreement लगभग अंतिम चरण में है, और Reports के अनुसार, अमेरिका भारत पर Tariff 50% से घटाकर 15% करने पर विचार कर रहा है। रूस से तेल खरीद में कमी लाने की वजह से यह सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। दूसरी ओर, 9 हफ्तों के बाद Gold और Silver की कीमतों में गिरावट देखी गई — MCX पर दिसंबर Gold ₹3,557 (2.8%) गिरकर ₹1,23,451 प्रति 10 ग्राम, जबकि Silver ₹9,134 (5.83%) घटकर ₹1,47,470 प्रति किलो बंद हुई। अब निवेशकों की नज़र अगले हफ्ते की चाल पर टिकी है।



Source link