Tata Motors के ऐतिहासिक Demerger के बाद अब कंपनी ने अपने Commercial Vehicle (TMLCV) सेगमेंट के शेयर निवेशकों को आवंटित कर दिए हैं। यह demerger 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था। कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, TMLCV के 3,68,23,31,373 इक्विटी शेयर, प्रत्येक की ₹2 फेस वैल्यू, Tata Motors के मौजूदा शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में दिए गए हैं — यानी पुराने Entity के हर 1 शेयर के बदले 1 TMLCV शेयर। हालांकि फिलहाल ये share market में ट्रेड नहीं हो रहे हैं, क्योंकि इनकी BSE और NSE पर लिस्टिंग अभी बाकी है। Tata Motors ने कहा है कि lsiting की प्रक्रिया जारी है, जिसमें लगभग 40 से 60 दिन का समय लग सकता है। इसका मतलब है कि निवेशक दिसंबर 2025 के मध्य तक इन शेयरों को बाजार में देख सकेंगे। वहीं, वैल्यूएशन की बात करें तो विश्लेषकों के अनुसार, Tata Motors के डिमर्जर से पहले शेयर की कीमत करीब ₹660 थी, जबकि Passenger Vehicle (PV) यूनिट का शेयर डिमर्जर के बाद ₹400 पर लिस्ट हुआ। ऐसे में Tata Motors Commercial Vehicle (TMLCV) की अनुमानित कीमत ₹260–₹270 प्रति शेयर मानी जा रही है। निवेशक अब TMLCV की लिस्टिंग डेट और शुरुआती प्राइस मूवमेंट पर नज़र बनाए हुए हैं — क्योंकि ये टाटा ग्रुप के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है।






